Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Free Blog Kaise Banaye ? In blogger.| फ्री ब्लॉग कैसे बनते है ?

Free Blog Kaise Banaye ? In blogger.| फ्री ब्लॉग कैसे बनते है ? 


How to create a free Blog in blogger
How to create a free Blog ?

अगर आपको पता नहीं कि एक फ्री ब्लॉग कैसे बनते है, और आपको एक फ्री ब्लॉग बना है, तो आप बेकार में परेशान मत होइए। क्योंकि मैं आपको बताने वाला हूं कि आप फ्री ब्लॉग कैसे बनाए तो जानने के लिए नीचे लिखे  गए हैं उसको ध्यापूर्वक पढ़े। हर एक लाइन आपके लिए महत्व है ।


1. मोबाइल में कैसे बनाए ?
2. कंप्यूटर में कैसे बनाए ?
3. आपको अपने ब्लॉग मै क्या लिखना है और कैसे लिखना है?ये भी मै आपको बताऊंगा।

        Note-आपको इसमें सिर्फ आपकी ईमेल लगेगी।

तो चलिए जानते है कि फ़्री ब्लॉग कैसे बनाए  मोबाइल फोन में-


1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाना है । और वहां पे सर्च करना है Blogger.com  या फिर आप नीचे दिए लिंक को दबाके जा सकते है।

                       www.blogger.com

2. फिर ब्लॉगर पेज खुल जाएगा






आपको उसमें Create Blog का ऑप्शन दिखेगा जिससे आप ब्लॉग बनाएंगे । तो आपको Create Blog पर क्लिक  करना है । 

3. क्लिक करने के बाद आपको एक ऐसा इंटरफेस दिखेगा_







तो आपको इसमें अपनी ईमेल आईडी डालनी है जिसको आप अपने मोबाइल फोन पे इस्तेमाल करते है। आप एक नई ईमेल आईडी भी बना सकते है।

4. फिर आपको टाइटल डालना होगा जो आप रखना चाहते हो, फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना ,





5. उसके बाद आपको URL मतलब लिंक बनाना होगा , आपको उसमें जो टाइटल दिया है । उसी नाम से URL बनाना होगा।





चलो मै आपको बताता हूं –  मानलिया अपने अपनी टाइटल कुछ इस तरीके से दिया में अपनी टाइटल ले लेता हूं Master Of Hindi आप कुछ भी ले सकते है । मै हिंदी में ब्लॉग लिखता हूं इसलिए ये लिए आप अपने टॉपिक से रिलेटेड कुछ लिखना होगा।

फिर आपको URL डालने को बोलेगा आपको उसमें अपने टाइटल से रिलेटेड कुछ डालना होगा । 

तबतक डालना है , जबतक नीचे में ये ना लिखा रहे – 

6. फिर आपको ओके पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपका ब्लॉग बन जाएगा । अगर आपको थीम सेट करने बोले तो आप कर लेना।



फिर आपका ब्लॉग बन गया अब आप पोस्ट लिख कर पब्लिश कर सकते है । 

Note- अगर आपको पोस्ट कैसे करे और क्या लिखे ये पता नहीं होगा तो कॉमेंट करे।

2. अगर आपको  कंप्यूटर में बनाना है तो आपको भी बता देता हूं-


तो आपको करना कुछ नहीं है इसमें भी आप ब्राउज़र पर जाके लिखना है, Blogger.com ये  सर्च करने के बाद एक इंटरफेस आयेगा तो आपको सेम मोबाइल बनाने के लिए बताया उसी तरह इसमें भी बनाना है।


3. आपको अपने ब्लॉग मै क्या लिखना है और कैसे लिखना है?

तो नीचे लिखे हुए अर्टिसल को ध्यान से पढ़े फिर आपको समझ में आए गा अगर आप जानना चाहते है तो ध्यान से पढ़े-

तो चलिए जानते हैं_

आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि आप किस टॉपिक पत ज्यादा लिख सकते है आपको अपनी नॉलेज से लिखना होगा आपको इतना ध्यान में रखना है कि आपको किसी का कॉपी नहीं करेंगे अगर आप कॉपी पेस्ट करते है तो आपका ब्लॉग को गूगल रैंक नहीं करेगा। आपको ये पता करना है कि आप किस टॉपिक पर लिख सकते है । ऐसे बहुत से टॉपिक है – Technology,  Fitness, Health, Food, Cooking रेसिपी, Mechanical, Blogging, Html, All programming languages, Online Money Making/Earning, Banking, Travel etc. जिसमें आपको ज्यान है आप लिख सकते है।

अगर आपको technology में ज्यादा मन है तो आप टेक्नोलॉजी में ब्लॉग बनाना सकते है।
Note- ध्यान रहे कि आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बनाए हो तो आपको उसी टॉपिक पर पोस्ट लिखना है । अन्यथा इसमें किसी भी टॉपिक पर ना लिखे इससे आपकी ब्लॉग में विजिटर नहीं आयेंगे क्योंकि गूगल खुद पता लगा नहीं पाएगा कि आप किस टॉपिक पर पोस्ट लिखते  हो। इसीलिए आप एक ही टॉपिक पर पोस्ट लिखे । 

अगर आप टेक्नोलोजी को सेलेक्ट किए है तो आपको उसके ऊपर लिखना होगा आपको उसमें जितने भी टॉपिक में जितनी भी सब टॉपिक आता है आप उन सब को पूरी डिटेल में लिखेंगे। 



आशा करता हूं कि मैंने जो बताया आपको समझ में आ गया होगा ।तो ब्लॉगिंग से रिलेटेड और जानकारियां पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

Author Name- Prakash Fekar  
Topic-Blogging

Post a Comment

2 Comments

  1. You really are a genius, I feel blessed to be a regular reader of such a blog Thanks so much.. -💋💕💋💕💋😋

    ReplyDelete