Blog क्या है ? पूरी जानकारी (What is a blog ? Full Information)
अगर आपको पता नहीं कि Blog क्या होता है? तो आप टेंशन ना ले मै आपको बताने वाला हूं जिससे आप समझ जाएंगे कि-• Blog क्या है?
• Blog कितने प्रकार के होते है?
• Blog में क्या लिखे?
1. ब्लॉग क्या है ?
असान भाषा मे बोला जाए तो

हम अपनी खुद की Blog बना
सकते है और अच्छा खाशा पैसे कमा सकते है। एक Blog एक आभासी डायरी की तरह है जिसमें 'Logs' या सामान्य हितों वाले व्यक्ति या समूह के
अनुभव और विचार शामिल हैं। शब्द "Blog" शब्द "Weblog" से आता है और इसमें वेब-आधारित हस्ताक्षरित और व्यक्तिगत पोस्टिंग का दिनांकित लॉग। ब्लॉग साइट your
www.blogadda.com भारतीय ब्लॉगर्स को अपने Blog बनाने औरदिखाने के लिए एक जगह प्रदान करें।

2.Blog कितने प्रकार के होते है ?
ब्लॉग मुख्य रूप से 8 होते है-
1. Personal Blog
2. Collaborative Blog Or Group Blog
3. Microblogging
4. Corporate Blog
5. Aggregated Blog
6. Genre Blog
7. Vlog
8. Niche
3.Blog में क्या लिखे ?
अगर आप भी ब्लॉग बनाना चाहते है और आपको पता नहीं कि ब्लॉग में क्या लिखे तो मै बताने वाला हूं कि ब्लॉग मै क्या लिखे?
• तो पहले आप सोचिए कि आप किस टॉपिक में ज्यादा लिख सकते है।
• आपको टॉपिक मिल जाने के बाद आप उस टॉपिक पर अपनी ब्लॉग बनाए और उस टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते है।
• आप बहुत से टॉपिक पर Blog लिख सकते है। जैसे-
Travel- अगर आपको

पर लिख सकते है। बहुत से
जगहों पर घूम कर उसके बारे
में लिख सकते हो।
Fitness- Fitness या gymजाने में ईनट्रेसट् है तो आप इस पर लिख सकते है।

Technology, Wealth and health, Finance, Blogging etc.
आपको जिसमें रुचि है आप उस टॉपिक पर Blog लिख सकते है।
आशा करता हूं कि आपको ये समझ आया होगा अगर आपको समझ में आया तो कमेंट करें।
x
x
x
0 Comments